-
Advertisement
किसान प्रदर्शन स्थल पर कंटीली तारें लगाने पर बोलीं महबूबा- ये दृश्य कश्मीरियों के लिए परिचित
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर किसान आंदोलन के बहाने घाटी को चर्चा में लाने के लिए ट्विट किया है। महबूबा मुफ्ती किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन तो शुरुआत से कर ही रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वो जैसे ही मौका लगता है तो किसान आंदोलन को कश्मीर (Kasmir) से भी जोड़ देती हैं। एक बार फिर किसान आंदोलन और कश्मीर को जोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने ट्विट (Tweet) किया है।
यह भी पढ़ें: अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे PM Narendra Modi के भाई प्रह्लाद मोदी, पढ़ें क्या है कारण
Concertina wires & trenches around farmer protests have shocked everyone but the sight is far too familiar for us Kashmiris. Kashmir has been under the worst form of siege since August 2019. The scale of suppression here is unimaginable.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 3, 2021
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्विट करते हुए लिखा कि किसान विरोध प्रदर्शनों के बीच कंसर्टिना तारों (कंटीली तार) और खाइयों ने सभी को चौंका दिया है, लेकिन यह दृश्य हमारे कश्मीरियों के लिए बहुत परिचित है। अगस्त 2019 से कश्मीर घेरेबंदी के सबसे बुरे रूप में है। यहां दमन का पैमाना अकल्पनीय है। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सीआईडी पर निशाना साधते हुए कई आरोप भी लगाए। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सीआईडी अब कश्मीरियों को आतंकित करने और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल चुकी है।
महबूबा ने एक ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर सीआईडी उन केंद्रीय एजेंसियों की सूची में शामिल हो गई है जो कश्मीरियों को आतंकित करने और उन्हें झूठा फंसाने का काम करती हैं। पीडीपी नेता वहीद उर रहमान पारा के खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहने पर CID ने SIT प्रमुख की बदल दिया है, क्योंकि उन्होंने झूठे आरोपों का साथी होने से इनकार कर दिया।