-
Advertisement
स्पीति के पांगमो में फंसे 8 सैलानी रेस्क्यू, घूमने निकले थे युवक
Tourist Rescue: जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी (Snowfall) हुई, तो वहीं बर्फबारी के चलते कई सैलानी (Tourist) भी फंस गए थे। ऐसे में लाहौल स्पीति पुलिस की टीम (Police Team) ने स्पीति घाटी के पांगमो में फंसे 8 सैलानियों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। यह सभी सैलानी बीती देर रात रेस्क्यू किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) पुलिस टीम को सूचना मिली कि पांगमो में 8 सैलानी फंसे हुए हैं।
1000 वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया
सूचना मिलते ही स्पीति पुलिस अपनी टीम के साथ मौके की ओर रवाना हुए और भारी बर्फबारी के बीच 8 सैलानियों को रेस्क्यू (Rescue) किया गया। अब सभी सैलानी सुरक्षित है और उन्हें सुरक्षित जगह पर पुलिस प्रशासन के द्वारा ठहराया गया है। इन सैलानियों में राजस्थान, घुमारवीं, बिलासपुर के रहने वाले युवक शामिल थे। जो स्पीति घाटी के पांगमो (Pangmo) में घूमने के लिए निकले थे। एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बीती शाम के समय भी अटल टनल से होते हुए 1000 वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़े:Bilaspur :भराड़ी में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक को आई गंभीर चोटें
आज घाटी में मौसम साफ
बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन (Slippery) बढ़ गई थी और वाहनों की आवाजाही इससे बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। मंगलवार को हालांकि घाटी में मौसम साफ है। लेकिन अभी भी सड़क पर फिसलन बनी हुई है। जिसके चलते सैलानियों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही को फिलहाल अटल टनल होते हुए लाहौल की ओर रोक दिया गया है। जैसे ही घाटी में मौसम साफ होगा तो वाहनों की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।