-
Advertisement
धार्मिक नगरी ‘पांवटा साहिब’ में मोबाइल स्वास्थ्य वैन तैयार करवा रहे पोल्ली भाई
पांवटा साहिब। शहर में एक ऐसा चेहरा और एक ऐसी सकारात्मक सोच का व्यक्त्तिव भी है, जो सदैव लोगों की भलाई और उनके कठिन समय में काम आता है। पांवटा साहिब की पवित्र धरती से जुड़ा यह व्यक्ति समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पिछले कई वर्षों से अनवरत जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: अश्वनी खड्ड का अचानक बढ़ गया जलस्तर, तीन बच्चे फंसे; मची अफरा तफरी
हम बात कर रहे हैं, ऐसी शख्सियत की जो सामाजिक सद्भाव की मिसाल भी कहा जाता है और सदैव लोगों को जोड़ने का काम करता है। उस चेहरे का नाम है- कुलवंत सिंह गिल, जिसे समूचा शहर पोल्ली भाई के नाम से जानता है।
पोल्ली भाई एक ऐसा चेहरा है, जो बीमार और जरूरतमंद लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। इलाके में पोल्ली भाई एक चर्चित नाम है, जोकि समाज की बेहतरी के लिए एक नया कदम उठाने जा रहे हैं। आजकल वह एक मोबाइल स्वास्थ्य वैन तैयार करवा रहे हैं, जिससे वह बीमार लोगों को उनके घर-द्वार पर दूरदराज के गांवों में मुफ्त दवा मुहैया करवा कर इलाज करवाएंगे। इससे उन्हें बीमारी की शुरुआत में ही बेहतर इलाज मिलेगा और शहर के मंहगे अस्पतालों के भी चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नि:शुल्क दवा और टेस्ट होने से स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा और ऐसा भी नहीं कि दवाई हर कोई बांटता फिरे। इसके लिये उन्होंने योजना बनाई है कि स्वास्थ्य वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर की बकायदा नियुक्ति होगी। एक ट्रेंड नर्स या फार्मासिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर की पर्ची के बाद निःशुल्क दवा रोगी व्यक्ति को देंगे। इसके बाद रोगी को खान-पान और डाइट के बारे में भी समझाया जायेगा।
इसके लिये कुलवंत सिंह शहर के कई बुद्धिजीवियों के सम्पर्क में हैं और उन्हें धार्मिक नगरी ‘पांवटा साहिब’ के सैकड़ों लोगों का सहयोग और समर्थन भी मिल रहा है। गिल यथाशीघ्र एक ट्रस्ट का गठन करके अपने सपने को साकार करने में जुट गए हैं और शीघ्र ही जनता के बीच आधुनिक चिकित्सका मोबाइल वैन दवा बांटती नजर आएगी।