-
Advertisement
Pong Lake / Bathu Di Ladi/ kangra
पौंग झील के किनारे 6 महीने पानी के बीच गायब होने वाला बाथू की लड़ी जैसे-जैसे पानी से बाहर आ रही है, वैसे-वैसे सैलानियों का आगमन भी शुरू हो गया है।बाथू दी लड़ी मंदिर ऊंचे टापू पर होने के कारण आधा-आधा बाहर आ गया है जबकि चारों तरफ गहरा पानी है। पर्यटक किश्तियों के माध्यम से इस मंदिर में पहुंच रहे हैं।पौंग झील के मध्य स्थित इस मंदिर को
गायब होने वाला मंदिर भी कहा जाता है।यह मंदिर पौंग झील का जलस्तर बढ़ने के साथ ही झील के पानी में समा जाता है और जब जलस्तर कम होता है तो 6 माह के बाद पानी से बाहर आजाता है।