-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने गृह विभाग अपने पास रखा तो ट्रांसपोर्ट डिप्टी सीएम मुकेश के हवाले
हिमाचल में कैबिनेट विस्तार की उहापोह के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के विभागों का आवंटन कर दिया गया है। सीएम सुक्खू के पास वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, होम, प्लानिंग, कार्मिक विभाग के पास रहेंगे साथ ही जिन विभागों का अभी आवंटन नहीं किया गया, उनका दायित्व वे खुद देखेंगे। इस संबंध में देर रात मुख्य सचिव की ओर से पत्र जारी किया गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस बीजेपी विधायक को उम्मीद, वर्तमान सरकार नहीं करेगी मंडी की अनदेखी
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को जलशक्ति, ट्रांसपोर्ट व भाषा एवं कला-संस्कृति विभाग दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम ट्रांसपोर्ट हैं। जाहिर है हिमाचल में अभी कैबिनेट विस्तार की संभावना नजर नहीं आ रही है। इसका फैसला अब 19 दिसंबर के बाद हो सकता है। सीएम समेत कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने राजस्थान जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रियों की सूची तैयार है और इसे हाईकमान की मंजूरी का इंतजार है। हाईकमान की मंजूरी से पहले इस लिस्ट पर आज सुखविंदर सुक्खू दिल्ली में चर्चा करेंगे।जाहिर है प्रदेश में सीएम सहित अधिकतम 12 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं। सीएम और डिप्टी सीएम पहले ही बना दिए गए हैं। ऐसे में अब 10 ही मंत्री बनाए जा सकेंगे।