-
Advertisement
आप’ के लिए पॉजिटिव खबर: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का Covid-19 का टेस्ट आया नेगेटिव
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ (AAP) के लिए एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (51 वर्षीय) की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ‘आप’ प्रवक्ता व विधायक राघव चड्ढा ने बताया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट नेगेटिव (Negative) आया है। केजरीवाल के कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) के लिए सैंपल आज ही लिया गया था। गौरतलब है कि रविवार से बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद केजरीवाल होम आइसोलेशन में चले गए थे।
यह भी पढ़ें: Parle-G बिस्कुट के लिए वरदान बना Lockdown; हुई इतनी बिक्री कि टूट गया 82 वर्षों का रिकॉर्ड
सूत्रों के अनुसार सीएम की तबियत स्थिर बताई जा रही है। सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई थी। उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत है। इस वजह से उन्होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की। सीएम ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा था। इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम की जगह पर अधिकारी बैठकों में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना एक हजार से अधिक केस आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 10 दिनों में 50,000 से अधिक वायरस के मामले हो सकते हैं।