-
Advertisement
ब्रेकिंगः हिमाचल में 20 के बाद कुछ इस तरह की ढील की हो रही तैयारी-जानिए
शिमला। हिमाचल में 20 अप्रैल के बाद ढील देने को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर सभी जिलों के डीसी के साथ मुख्यसचिव की आज करीब अढ़ाई घंटे बात हुई। इसमें 20 के बाद छूट को लेकर चर्चा हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छूट के तहत पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग के कार्यों को दोबारा शुरू करने के लिए अनुमति मिल सकती है। साथ ही लोगों द्वारा लगाए कामों को भी अनुमति मिल सकती है। कई लोगों ने निर्माण कार्य लगाए थे, लेकिन कोरोना वायरस इमरजेंसी के चलते काम रुक गए हैं। बीस के बाद सरकार कामों को करने की अनुमति दे सकती है।
इसके अलावा जिला के अंदर हल्के वाहन चलाने पर भी चर्चा हो रही है। यह वाहन सरकारी क्षेत्र से चलाए जाने की योजना बन रही है। इसमें मिनी बसें व छोटी गाड़ियों के आवागमन को मंजूरी मिल सकती है।सरकार इन बातों पर चर्चा कर रही है। बीस तक स्थिति के अनुसार कोई फैसला ले सकती है। हालांकि कोरोना पाजिटिव क्षेत्रों में सरकार किसी भी प्रकार की ढील नहीं दे सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
उधर, सरकार ने नई नोटिफिकेशन जारी कर सचिव और हेड आफ डिपार्टमेंट को आफिस आने के आदेश दिए हैं। वह अन्य तीन अधिकारियों के साथ आफिस आएंगे।