-
Advertisement
#Viral_Video : रामलीला के बीच में बजने लगा पंजाबी गाना तो रावण ने शुरू कर दिया भांगड़ा
नई दिल्ली। पूरे देश में दशहरे (Dussehra) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छी की जीत के लिए रावण (Ravan) का पुतला जलाया गया। इस दिन कई जगह चल रही रामलीला का भी रावण वध के साथ समापन हुआ। रामलीला में अक्सर कई ऐसे किस्से हमें देखने को मिलते हैं जिनको सुनकर हंसी आ जाती है कभी किसी का कॉस्ट्यूम निकल जाए या कोई डायलॉग भूल जाए तो इस तरह की स्थिति पैदा हो जाती है।
The Ramlila in Punjab is real dope!!! 😁 pic.twitter.com/wmVtXj7MYa
— 🅰️लोक कुमार (@Alok_Says) October 25, 2020
ऐसा ही कुछ अलग देखने को मिला एक रामलीला (Ramlila) में जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और इसे पंजाब का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर रावण के किरदार में शख्स खड़ा है और लोग नीचे बैठकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं तभी एक पंजाबी गाना शुरू हो जाता है। उसी समय शख्स अपने किरदार को भूलकर हाथ उठाकर भांगड़ा करने लगता है।
Meanwhile, it’s Ramlila time in Punjab pic.twitter.com/nf02eSiDxM
— Gautam Trivedi (@KaptanHindostan) October 24, 2020
खास बात ये भी है कि उसके हाथ में कोई तलवार नहीं बल्कि बंदूक थी। रावण को डांस करते देख दर्शक भी झूम उठे और रामलीला भूलकर वो सब भी डांस करने लगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। दो ही दिन में इस वीडियो के लाखों व्यूज हो चुके हैं। वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं।