-
Advertisement
Rahul Gandhi/defamation case/shimla
मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका को गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और दो साल की सजा को बरकरार रखा है। जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। राजधानी शिमला में भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जाने की बात कही। कांग्रेसियों का कहना था कि राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश और कांग्रेस खड़ी है। बीजेपी ईडी और सीबीआई के द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने का काम कर रही है और 2024 के लोकसभा के चुनावों को देखते हुए मामले बनाए जा रहे हैं।