-
Advertisement
दुष्क#र्म आरोपी ने थाने में दे दी जान, पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में
Suicide In Jail : सुंदरनगर। मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) में दर्ज दुष्कर्म मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। जेल के अंदर जहर (Poison) कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय बना हुआ है।
अश्लील फोटोज वायरल करने की भी देता था धमकी
बता दें कि उपमंडल सुंदरनगर (Subdivision Sundernagar) के चुरढ़ क्षेत्र से संबंधित विवाहिता ने इस शख्स पर आरोप लगाए थे कि बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के साथ उसकी सोशल मीडिया (Social Media) पर करीब 2 साल पहले दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में बातचीत भी होती रही और आरोपी उसके पति की गैर मौजूदगी में घर पर आता रहता था। पीड़ित महिला के अनुसार इस दौरान आरोपी ने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने बताया कि आरोपी उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करने की भी धमकियां (Threats) देता था। इसको लेकर पीड़ित विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी। एएसपी मंडी सागर चंद्र (ASP Mandi Sagar Chandra) ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी ने हवालात में जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।जिस कारण आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
– नितेश सैनी