-
Advertisement
सब्जी और फल खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
धर्मशाला। कांगड़ावासी कर्फ्यू में ढील के दौरान सब्जी और फलों की खरीददारी करने से पहले यह खबर जरूर पढ़े लें। इसके बाद ही सब्जी और फल खरीदने के लिए घर से बाहर निकलें। जिला प्रशासन ने आज कांगड़ा जिला की विभिन्न सब्जी मंडियों की थोक पर परचून भाव की रेट लिस्ट जारी की है। बता दें कि सब्जी और फलों को महंगे दाम पर बेचे जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कांगड़ा के लोगों को रोजाना रेट लिस्ट मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।
सब्जी और फल महंगे दामों पर ना बेचें इसके लिए जिला प्रशासन ने सब्जी व फल विक्रेताओं को दुकानों के बाहर रेस्ट लिस्ट लगाने के लिए कहा है। अगर कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर कोई दुकानदार रेस्ट लिस्ट नहीं लगाता है तो डीएफएससी 9418056354 और एपीएमसी 8219509229 पर काल कर शिकायत की जा सकती है।
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिमाचल अभी अभी ने सब्जियों व फलों के महंगे दामों पर बेचे जाने का मुद्दा उठाया था। ‘कर्फ्यू के बीच धर्मशाला में भिंडी 160 रुपए किलो, कुछ तो करो सरकार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज सब्जी वालों पर शिकंजा कसा है।
वहीं, अगर जिला में किसी को गरीब व्यक्ति के लिए खाने संबंधित कोई जानकारी देनी हो तो एचएएस संदीप सूद 9418062175 और खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक 9418056354 से संपर्क करें।