-
Advertisement
IPL FINAL: क्या इस सीजन में जीत सकती है ये टीम? रिकॉर्ड रहा है बेहद शानदार
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल मैच (Final Match) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि, आईपीएल फाइनल का एक खतरनाक रिकॉर्ड लोगों के होश उड़ा सकता है।
बता दें कि आज सीएसके (CSK) अपने दसवों आइपीएल फाइनल में उतरेगी, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लगातार अपने दूसरे आईपीएल फाइनल में उतरेगी। सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।
रिकॉर्ड रहा है शानदार
सीएसके का आईपीएल (IPL) फाइनल रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 9 फाइनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने चार बार जीत दर्ज करते हुए चार आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं।
ट्रॉफी पर कब्जा
सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 के आईपीएल फाइनल मैच जीते थे। सीएसके ने चारों मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीते हैं।
अभी तक रहा ऐसा रिकॉर्ड
साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल फाइनल में राजस्थान टीम ने हराया था। साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
साल 2011 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर टीम को हराया था। इसके बाद साल 2012 में कोलकाता टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
वहीं, साल 2013 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इसके बाद साल 2015 में दोबारा मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
यह भी पढ़े:आईपीएल 2023 का अजब संयोग-16वें सीजन की शुरुआत जिनसे हुई,वही फाइनल में
साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीती। साल 2019 में मुंबई इंडियन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद साल 2021 में चेन्नई बनाम कोलकाता फाइनल में सीएसके ने कोलकाता टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
आईपीएल फाइनल होगा शुरू
आईपीएल 2023 के फाइनल मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और मैच 7.30 बजे शुरू हो जाएगा। अब देखना ये होगा कि इस सीजन में कौनसी टीम ट्रॉफी अपने नाम करती है।