-
Advertisement
ताइवान की झील में साल भर पहले गिरा था iPhone -जब मिला तो क्या हुआ-चौंकिए नहीं पढ़ें
अगर आपका फोन साल भर पहले किसी झील में गिर जाए और आपको दोबारा से मिल जाए,तो जाहिर है कि आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा। यहां भी ऐसा ही हुआ है,बस मामला थोडा सा अलग है। चूंकि ये आईफोन झील में गिरा था,इसलिए इसके चालू हालात में मिलने की कितनी उम्मीद कोई कर सकता है। चौंकिए मत,इस पूरी रपट को अगर आप पढ़ेंगे तो सारा माजरा समझ में आ जाएगा। दरअसल ताइवान (Taiwan) में एक शख्स को एक आईफोन मिला है, जिसे उन्होंने गलती से एक साल पहले एक झील (Lake) में गिरा दिया था। आश्चर्य की बात यह है कि बरामद आईफोन (iPhone) सामान्य रूप (Function Normally) से काम करता पाया गया है।
यह भी पढ़ें :- भूत ने बनाया एक रात में ये मंदिर-सुंदरता देख कोई भी हो जाता है मोहित
ताइवान न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ग्रुप बाओ फी 1 कम्यून में चेन के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति ने कहा कि उनका आईफोन झील में उसी जगह पर सालभर के बाद मिला है,जहां उसे उन्होंने खोया था। ये आईफोन मार्च 2020 को उस समय झील में गिर गया था, जब चेन यहां पैडल लोडिंग कर रहे थे। उन्होंने लिखा है कि उस समय उन्होंने गले में प्लास्टिक के वाटरप्रूफ पाउच (Waterproof Pouch) में फोन पहना हुआ था। वह इस दौरान कई बार पानी में गिरे, क्योंकि उन्होंने इस गतिविधि के दौरान अपना संतुलन खो दिया था। इसी दौरान चेन ने अपना आईफोन 11 प्रो मैक्स खो दिया। ताइवान समाचार रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल की शुरूआत में चेन ने आईफोन झील में बरामद (Recover) कर लिया। बडी बात ये है कि जब उन्होंने फोन को गंदे हो चुके पाउच से बाहर निकाला, तो पाया कि वह पूरी तरह से काम कर रहा था। चेन ने जब आईफोन को चार्ज किया तो उन्होंने इसके सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और फंक्शन ठीक पाए गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन की रिकवरी संभव इसलिए हो पाई, क्योंकि 50 से अधिक वर्षों में सबसे बड़े सूखे के कारण (Sun Moon Lake) सन मून झील में पानी का स्तर कम हो गया।