-
Advertisement
Redmi K30 Pro Zoom Edition भारत में POCO F2 Pro के नाम से हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi हाल ही में चीन में अपने Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में री-ब्रांड करके लॉन्च कर सकती है। Poco F2 लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि Poco F2 Pro फोन पर भी काम चल रहा है। गूगल प्ले डिवाइस लिस्टिंग का हवाला देती रिपोर्ट की मानें, तो Poco F2 Pro फोन वाकई में Redmi K30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। हालांकि, यह लिस्टिंग पोको एफ2 फोन की किसी और जानकारी से पर्दा नहीं उठाती।
यह भी पढ़ें: Airtel का नया प्लान, 401 रुपये में पूरा साल फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन
बता दें कि इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थीं जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी K30 प्रो को Poco F2 के तौर पर भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद पोको ब्रैंड के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने यह कन्फर्म किया था कि K30 प्रो को भारत में पोको F2 के तौर पर नहीं लॉन्च किया जाएगा। वहीं रेडमी अगर के30 प्रो का रिब्रैंडेड वर्जन अगर पोको F2 प्रो होता है तो पोको F2 के फीचर्स भी K30 प्रो जैसे ही होंगे। फोन में HDR10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 5G सपॉर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की एक और खासियत है कि यह UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन हेवी यूसेज के दौरान गर्म न हो इसके लिए खास वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है।