-
Advertisement
गर्मियों में बिजली बिल कम करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, होगी बड़ी बचत
गर्मियां (Summer) बढ़ने के साथ ही घरों का बिजली बिल भी बढ़ने लगता है। इससे ज्यादातर लोग परेशान हो जाते है। घरों में पंखे, कूलर और वाशिंग मशीन (Washing Machine) चलती है। ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना लाजमी है। यदि आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो, बिजली के बिल (Electricity Bills) को कम किया जा सकता हैए तो चलिए आज आपको बताते हैं कि किस समय आपको वाशिंग मशीन चलानी चाहिएए जिससे आपका बिजली का बिल कम आएं
यह भी पढ़ें:यह है दुनिया का जबरदस्त पावरबैंक, कार-स्कूटर-वाशिंग मशीन सब चलेगा
इस समय चलाए वाशिंग मशीन
दि सन की रिपोर्ट (The Sun’s report) के मुताबिकए यदि आप कपड़ों को धोने से पहले कुछ घंटे प्रतीक्षा करेंगे तो आपका बिजली का बिल कम आ सकता है। बताया गया है कि कपड़ों (Cloths)को शाम 4 बजे से 7 तक बजे धोना चाहिए। बिजली का बिल कम करने के लिए यह सबसे ज्यादा अच्छा समय है। यदि आप काम में बिजी हैं तोए इस दौरान वाशिंग मशीन को बंद कर दें। इससे आपकी बिजली का बिल कम आएगा।
रात में बोर्ड में लगाकर न छोडें वाशिंग मशीन
इसके अलावा आप जहां रहते हैं] उसके आधार पर कीमत अलग-अलग होती है। ऐसे में आप सुबह 11 से 8 बजे के बीच में बिजली का उपयोग कर सकते हैं। यानी जितना आपने पैसा दिया होगा] उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप रात में वाशिंग मशीन को रातभर बोर्ड में लगाकर छोड़ देते हैं तो] इससे आग लगने का भी रिस्क होता है साथ ही बिल भी बढ़ सकता है।
इसके अलावा इन तरीकों से बचा सकते हैं बिजली का बिल
- बिजली के बिल ज्यादा आने की समस्या से आप काफी लंबे समय से जूझ रहे हैं तोए आपको बिजली सप्लायर से बात करनी चाहिए।
- ऐसा हो सकता है कि आपको पेमेंट प्लान चेंज करना हो।
- आपको यह भी जानना चाहिए कि आपको वे सभी लाभ मिल रहे हैंए जिनके आप हकदार हैं।
- यदि सरकार ने ऐसी कुछ घोषणा है कि जिनके बिजली के बिल ज्यादा आए हैंए उनके बिल कम किए जाएंगे तो इसके बारे में जानकारी जुटा कर फायदा ले सकते हैं।
- बिजली के बिल से संबंधित आपके क्षेत्र में क्या सहायता उपलब्ध हैए यह जानने के लिए अपने स्थानीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं।