-
Advertisement
Renuka Thakur/ Harleen Deol/WPLAuction
पहले महिला आईपीएल के लिए क्रिकेटरों की हुई नीलामी में भारत की स्टार तेज गेंदबाज और हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये का पैकेज दियाहै। उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। इसके अलावा हरलीन देओल को गुजरात जाएंट्स 40 लाख रुपये कै पैकेज देगी। हरलीन का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था। आईसीसी की साल 2022 की एकदिवसीय और टी-20 टीम में भी रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया जा चुका है। रेणुका हिमाचल की पहली क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईसीसी की ओर से जारी वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया। आईसीसी की ओर से 11-11 महिला खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी की गई। इसमें भारत की पांच महिला खिलाड़ी शामिल रहीं। हिमाचल की रेणुका भी टीम में रहीं। वर्ष 2022 में रेणुका खेल के दम पर काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल सात टी-20 मैच खेले और आठ विकेट हासिल किए। राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में रेणुका को बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 5.21 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए। वहीं आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित क्रिकेटरों में रेणुका का नाम भी शामिल है।