-
Advertisement
बेपरवाह! यूं कर रहे गंदा काम
हमीरपुर। जिला के बड़सर उपमंडल ( Badsar subdivision) के तहत घोडी-धबीरी के पास शुक्कर खड्ड ( Shukkar Khad )में सरकार के मानकों को ताक पर रखकर जेसीबी के माध्यम से खनन किया जा रहा है, जिसके चलते चार पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। अवैध तरीके से हो रहे खनन के चलते पेयजल योजनाओं के साथ पानी का स्तर भी गिरता जा रहा है तो बिलासपुर जिला( Distt Bilaspur) को जोड़ने वाले पुल की नींव भी खतरे में है। इसके साथ ही खड्ड के साथ लगती हजारों कनाल भूमि भी कटान की वजह से हर बार बह जाती है, जिससे खेतीबाड़ी पर खतरे के बादल छाए हुए है।
प्रतिनिधियों व लोगों का आरोप है कि शुक्कर स्टोन क्रशर अवैध तरीके से स्थापित किया गया है। इस मामले की जांच जिला प्रशासन और खनन विभाग को समय रहते करनी चाहिए, अन्यथा स्थानीय लोग बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि अवैध खनन करने से उनकी जमीन को भारी नुकसान हो रहा है।
पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि अवैध खनन करने से उनकी जमीन को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर स्थापित करते समय सभी नियमों व शर्तों को दरकिनार किया गया है जिसका खमियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन से शुक्र खड्ड पर स्थापित चार पेयजल योजनाएं प्रभावित हो रही हैं और साथ ही गांवों के लिए स्थापित हैंडपंपों के पानी का जलस्तर कम हुआ है।