-
Advertisement
पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर: राष्ट्रपति-PM समेत इन प्रमुख लोगों ने व्यक्त किया शोक
नई दिल्ली। अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने उनकी पत्नी नीतू, बेटे रणबीर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, करीना कपूर समेत 20 करीबी लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी। कैंसर से पीड़ित ऋषि का गुरुवार सुबह 67-वर्ष की उम्र में निधन हुआ था। ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और फैंस मायूस हैं। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां अपने चहेते एक्टर ऋषि कपूर का आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाए।
ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी। उन्होंने कहा था, ‘वो गए। ऋषि कपूर गए। अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं। ‘
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे। उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है, ‘ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार व प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व और ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह नहीं रहे।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’
पीएम नरेंद्र मोदी
Multifaceted, endearing and lively…this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘बहुमुखी और ज़िंदादिल, यह थे ऋषि कपूर जी, वह टैलेंट के पावरहाउस थे।’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मैं हमेशा हमारी बातचीत याद करूंगा, चाहे सोशल मीडिया पर हो। वह फिल्मों और भारत की प्रगति को लेकर उत्साहित थे। उनके निधन से बहुत दुखी हूं, उनके परिवार और फैन्स के प्रति संवेदनाएं।’
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2020
अभिनेता सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन के बाद ट्वीट किया है, ‘रेस्ट इन पीस चिंटू सर, कहा सुना माफ। उनके परिवार व दोस्तों को इस दुख से उबरने की ताकत मिले।’ वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मेरा दिल बहुत भारी है। यह एक दौर का अंत है। आपको थोड़ा बहुत जानना भी सौभाग्य की बात है।’
आमिर खान
https://twitter.com/aamir_khan/status/1255731234287677442
अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान ने कहा है, ‘हमने एक महान व्यक्ति को खो दिया, एक ज़बरदस्त ऐक्टर, एक शानदार व्यक्ति और 100% सिनेमा का बच्चा।’ आमिर ने कहा, ‘जितनी भी खुशी आप हमारे जीवन में लेकर आए हैं, उसके लिए धन्यवाद, शानदार व्यक्ति-ऐक्टर बनने के लिए धन्यवाद, आप हमेशा ही याद किए जाएंगे ऋषि जी।’
कपूर परिवार
https://www.instagram.com/p/B_mLxi4gT2B/?utm_source=ig_web_copy_link
मुंबई के हॉस्पिटल में अभिनेता ऋषि कपूर (67) के निधन के बाद उनके परिवार ने बयान जारी कर बताया, ‘हमारे प्यारे ऋषि दो साल तक ब्लड कैंसर से लड़ने के बाद गुरुवार को सुबह 8:45 बजे शांति से चले गए।’ बकौल परिवार, ‘डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि ऋषि आखिरी समय तक उन सभी का मनोरंजन करते रहे।’
केजरीवाल, ममता, गहलोत, अमरिंदर ने भी व्यक्त किया शोक
Shocked by the demise of veteran actor Rishi Kapoor Ji. An actor par excellence who charmed millions, he will be deeply missed by all. My deepest condolences to his family & fans all over the world. RIP. #RishiKapoor
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 30, 2020
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे समेत कई सीएम ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ऋषि के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
विराट कोहली
This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace 😟💔
— Virat Kohli (@imVkohli) April 30, 2020
67 वर्ष की उम्र में अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘यह अवास्तविक और अविश्वसनीय है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह स्वीकार करना मुश्किल है कि एक दिग्गज आज गुज़र गए। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।’
लता मंगेशकर
Kuch samay pehle Rishi ji ne mujhe unki aur meri ye tasveer bheji thi.wo sab din,sab baatein yaad aarahi hain. Main shabdheen hogayi hun. pic.twitter.com/IpwCKMqUBq
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020
गायिका लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के निधन के बाद अभिनेता के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उन्हें गोद में लिए दिख रही हैं। मंगेशकर ने लिखा, ‘कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे यह तस्वीर भेजी थी, वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।’
राहुल गांधी
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘एक और लेजेंड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया, यह सप्ताह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत डरावना है।’ उन्होंने लिखा, ‘वह शानदार अभिनेता थे जिनके प्रशंसक अलग-अलग पीढ़ियों के लोग थे, उन्हें बहुत याद किया जाएगा। मैं उनके परिवार, दोस्तों, दुनियाभर के प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’
स्मृति ईरानी
Khannas, Kapoors and Malhotras he said will always love the good life, will always laugh gregariously … make the heavens happy Rishi Sir. Will miss you 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 30, 2020
अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है, ‘वह कहते थे कि खन्ना, कपूर व मल्होत्रा अच्छी ज़िंदगी पसंद करते हैं और साथ में हमेशा खूब हंसते हैं। स्वर्ग को खुशनुमा बनाना ऋषि सर।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शोक जताया है।