-
Advertisement
बिलासपुर: गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल, मुकेश ने कत्था फैक्ट्री को करवाया सील
बिलासपुर। जिले के गंभरोला खड्ड, चिल्ला पुल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुवार को खड्ड में केमिकलयुक्त पदार्थ फेंक दिया। इससे खड्ड का पूरा पानी लाल हो चुका है। इस खड्ड से पेयजल लेने वाले लोगों यह बड़ा खतरा है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) को देऊत स्थित कत्था फैक्ट्री को सील करने का आदेश दिया है। पानी के सैंपल ले लिए गए हैं। इस खडड पर एक सिंचाई व एक निर्माणाधीन पेयजल योजना है, जिससे फिलहाल पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है।
अचानक ही खड्ड में लालनुमा पानी देखकर लोग घबरा गए। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। जल शक्ति विभाग की ओर से आगामी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जल शक्ति विभाग के एक्सइन सतीश शर्मा ने बताया कि इस पूरे मसले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस खड्ड के पानी की सैंपलिंग भी करवाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group