-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/tain-1.jpg)
RPF की Report में हुआ खुलासा: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 9 मई-27 मई के बीच हुई 80 मौतें
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच अपने घर से दूर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्पेशल श्रमिक ट्रेनें (Shramik Special Train) चलवाई जा रही हैं। जो अब तक लाखों प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर पहुंचा चुकी हैं। दरअसल एक रिपोर्ट्स में आरपीएफ (RPF) के डेटा का हवाला देते हुए बताया है कि 9 मई-27 मई के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हुई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रेनों में खाने-पीने की कोई कमी नहीं है, कुछ मृत्यु ट्रेनों में हुई हैं और कुछ स्टेशनों पर हुई हैं।
यह भी पढ़ें: अश्वेत की पुलिस हिरासत में मौत के बाद US में हिंसा, बंद किया गया White House
एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है
रिपोर्ट्स के अनुसार इन 80 लोगों में से एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वहीं 11 अन्य लोगों की मौत पहले से ग्रसित किसी अन्य बीमारी से हुई है। गौरतलब है कि गंतव्य तक पहुंचने में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में होने वाली देरी को लेकर गंभीर आलोचना से घिरे रेलवे ने शुक्रवार को यह कहते हुए अपना बचाव किया कि वे कोई नियमित ट्रेनें नहीं थीं तथा प्रवासी श्रमिकों के लाभ के लिए उनका मार्ग बढ़ाया जा सकता है, घटाया जा सकता है एवं उनके ठहराव तथा मार्ग बदले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के ‘मिसिंग पोस्टर’ पर BJP ने बताया- कैंसर व आंख के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया
वहीं RPF के एक अधिकारी ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि ये शुरुआती लिस्ट है। इस सिलसिले में फाइनल लिस्ट राज्यों से बात करने के बाद तैयार की जाएगी। यानी मौत का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बुधवार को खबर आई थी कि पिछले कुछ दिनों में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 9 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ट्रेन में पानी की कमी, भूख और जरूरी सामान की कमी के कारण हो रही श्रमिकों की मौत या बीमारी को लेकर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है।