-
Advertisement
सैंज में बाढ़, चपेट में आई बस-कार, बही, सड़क का मिटा नामो-निशान-Video
Bus Car Washed Away At Sainj : सैंज। कुल्लू जिला की सैंज घाटी (Sainj Valley) में बीती रात बाढ़ आने से सड़क बह गई तो वहां खड़ी एक निजी बस व कार भी खड्ड में (Washed Away) बह गई है। बस व कार का अभी तक भी कोई अता-पता नहीं है।
गांव वाले एनएचपीसी प्रबंधन से खासे आक्रोशित हैं कि ज्यादा मात्रा में डैम का पानी छोडने से ही तबाही मची। इसी बीच आज दिन में एनएचपीसी प्रबंधन व बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी की मौजूदगी में गांव वालों से बातचीत भी हुई है।
-महेंद्र पालसरा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags