-
Advertisement
हिमकेयर योजना में घोटाले की जांच होगी, सदन में हंगामा- जवाब ना मिलने पर विपक्ष हमलावर
Himachal Vidhansabha: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमकेयर योजना में हुए कथित घोटाले पर बड़ा बयान दिया। हिमकेयर योजना से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि सरकार इस मामले की विस्तृत जांच करवाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक योजना के तहत खर्च की गई राशि का ऑडिट प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। सीएम ने आरोप लगाया कि हिमकेयर योजना की मूल भावना से खिलवाड़ कर निजी मेडिकल शॉप्स और निजी अस्पतालों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। जिस उद्देश्य से योजना शुरू की गई थी, उसकी पूर्ति नहीं हुई और इसमें भ्रष्टाचार साफ दिखाई देता है।
हर जरूरतमंद का कार्ड बिना रुकावट बन रहा
सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हिमकेयर योजना के असली लाभार्थियों,गरीब और जरूरतमंद लोगों को उपचार दिलाने के लिए पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की है। मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को एक वर्ष में चार महीने हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है, जिससे हर जरूरतमंद का कार्ड बिना रुकावट बन रहा है। सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार भ्रष्टाचार पर किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी। इससे पहले बीजेपी विधायक विनोद कुमार और त्रिलोक जम्वाल ने हिमकेयर योजना से जुड़ा सवाल पूछा था।
सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी
हिमकेयर योजना पर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने आपात स्थिति में कार्ड न बनने का मुद्दा उठाया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और MS को कार्ड बनाने की अनुमति दी गई है। रणधीर शर्मा ने सौ कार्ड बनाने की शर्त खत्म करने की बात रखी, जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी शर्त लागू नहीं होगी। उधर, जगत सिंह नेगी के विशेषाधिकार हनन नोटिस को लेकर भी सदन में गर्म माहौल रहा। स्पीकर ने बताया कि नोटिस सचिवालय को जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान जगत नेगी और विपिन परमार के बीच तीखी नोकझोंक हुई और भारी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरा
धर्मशाला विधानसभा में आज प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जानकारी देने से बच रही है, जबकि वही जानकारी आरटीआई से मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सोशल मीडिया पर विपक्ष को गाली देने और छवि खराब करने के लिए एजेंसी हायर कर रही है। इस पर सीएम सुक्खू ने जवाब दिया कि विपक्ष की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों की जांच की जाएगी और अगले सत्र में पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। सीएम ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया पेज उनकी छवि खराब करने के लिए जा रहे हैं, यह बीजेपी की संस्कृति है, कांग्रेस की नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के आईटी सेल द्वारा बच्चों के साथ उनकी ‘राधे-राधे’ वाली बातचीत को गलत ढंग से पेश किया गया है।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
