-
Advertisement
स्कूल प्रवक्ता न्यू इतिहास का Exam आज , 3 हजार से अधिक आजमा रहे किस्मत
शिमला। कोरोना महामारी के बीच आज स्कूल प्रवक्ता न्यू (School Lecturer New) के इतिहास विषय के 47 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है। प्रदेश के हर जिला में हो रही इस परीक्षा (Exam) में 3050 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। । शेड्यूल के अनुसार 16 अगस्त को इतिहास और 23 को हिंदी विषय की परीक्षा होनी है। कोरोना संकट को देखते हुए और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने हर जिला में परीक्षा लेने का फैसला किया है। इससे पहले यह परीक्षाएं शिमला, मंडी और धर्मशाला में ली जानी थी। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) के लिए अभ्यर्थियों को अपने घरों से ज्यादा दूर ना जाना पड़े। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने कितने हुए सफल
शिमला, मंडी और धर्मशाला में ही परीक्षाएं करवाने से अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती थी। इसे दूर करने के लिए अब हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जारी एसओपी (SOP) के अनुसार ही यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले इन शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये वेतन मिलेगा। स्कूल प्रवक्ता की भर्ती में सामान्य श्रेणी के आर्थिक तौर पर कमजोर आवेदकों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।