-
Advertisement
पांवटा साहिबः ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया स्कूटी सवार, मौके पर गई जान
एचके पंडित/नाहन। पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब NH 07 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है। हादसे में एक स्कूटी चालक (Scooty Rider) युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत (Died on the Spot) हो गई।
बोहलियों के समीप तीखे मोड़ हादसा
जानकारी के अनुसार, मंगवार सुबह करीब 6:30 बजे सराहां निवासी 19 वर्षीय अक्षय, पुत्र गोपाल अपनी स्कूटी HP-16-AA-1077 पर पांवटा साहिब की और जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ से एक ट्रक HP-17-F-3591 नाहन की और आ रहा था। इस बीच बोहलियों के समीप एक तीखे मोड़ पर स्कूटी ट्रक (Truck) के पिछले टायर के नीचे आ गई।
यह भी पढ़े:बंजार में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; टीचर समेत 2 की मौत
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी सड़क पर आ गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत नाहन सदर थाना को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक निरीक्षक धर्मपाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस (Police) ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है। नाहन पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।