-
Advertisement
Seal हुआ डायलिसिस सेंटर, संक्रमण फ़ैलाने पर FIR
ऊना । क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा डायलिसिस सेंटर एक मरीज की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह मरीज इस सेंटर में 29 जुलाई को डायलिसिस करवा कर गया था। वहीं सोमवार रात ऊना में पॉजिटिव पाए गए 26 लोगों में यह मरीज़ और इसकी 24 वर्षीय बेटी भी शामिल है। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने मंगलवार सुबह आनन-फानन में डायलिसिस सेंटर को सेनेटाइज करने के साथ ही आगामी आदेशों तक बंद करने और डायलसिस सेंटर के स्टाफ को क्वारंटीन होने के निर्देश जारी कर दिए हैं।वहीं,ऊना जिला में सोमवार को कोविड-19 के एक साथ 26 नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला भर में दहशत का माहौल है।
नए संक्रमित पाए गए 26 लोगों में से 25 कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैंपलिंग में शामिल किए गए थे। वहीं इनमें से 16 लोग मैहतपुर के करीब गांव भटोली के हैं। इसके अलावा कोटला कलां से 3 डंगोली से दो, पंजावर से दो, देहलां और रक्कड़ कॉलोनी से 1-1 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि हरोली उपमंडल के सलोह से एक युवक जम्मू से लौटने का बाद संक्रमित पाया गया है। वहीं इनके संक्रमित पाए जाने के बाद एक तरफ जहां महामारी फैलने को लेकर भय का माहौल बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर होम क्वारंटीन किए गए लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने की पुष्टि हो गई है। सीएमओ ऊना डाॅ रमन शर्मा ने क्वारंटीन नियमों का उलंघन कर संक्रमण फ़ैलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।