-
Advertisement
Self Employment | Himachal | Rozgar |
पीएनबी आरसेटी ऊना के सौजन्य से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित मशरूम खेती के प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह वीरवार को पीएनबी आरसेटी के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक गुरुचरण भट्टी उपस्थित रहे। पीएनबी आरसेटी द्वारा युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार की धारा में लाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ बैंक से स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। 10 दिन तक चले मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।