-
Advertisement
गगल मारपीट मामले में गंभीर घायल युवक रोहित की टांडा अस्पताल में मौत
गगल। कांगड़ा जिला के गगल पुलिस थाना (Gaggal Police Station) के तहत जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल रछयालु के युवक रोहित ने आज तड़के दम तोड़ दिया। रोहित का इलाज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा था और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था। आज सुबह 4.20 बजे पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही चिकित्सकों ने उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि रोहित की हालत गंभीर हो रही है और उसे दिल का दौरा भी पड़ा है। इसके बार युवक ने 4.20 पर दम तोड़ दिया।
उधर बुधवार सुबह घायल रोहित की मौत होने से अब मामला और पेचीदा हो गया है और पुलिस ने आरोपी सचिन के विरुद्ध कढउ की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है। डीएसपी मदन लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर को पुलिस की सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: नाबालिग को दो युवकों ने पिलाया नशीला पेय, रात भर किया दुष्कर्म
आठ सितंबर शाम के समय रच्छियालु के एक युवक रोहित पर गगल के युवक सचिन ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे टांडा में भर्ती करवाना पड़ा था। आठ सितंबर को हुई घटना के बाद भी गगल पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं 10 सितंबर को पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई से रोषित होकर गगल थाने का घेराव (Protest) किया था। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने मंगलवार को गगल चौक पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का काफिल रोक दिया था और न्याय की मांग की थी।
ग्रामीणों ने सीएम से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया थी। उधर इस मामले में पुलिस प्रशासन ने गगल थाना के एएसआइ रविंद्र कुमार, हवलदार नसीब व विजय को लाइन हाजिर किया है।