-
Advertisement
सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को अपनी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। इसका ऐलान खुद शरद पवार ने किया है। सुप्रिया को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है।
पवार ने इससे पहले 2 मई को NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था। लेकिन 4 दिन बाद ही वे अपने फैसले से पलट गए। उन्होंने 6 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और अपना फैसला वापस लेता हूं। अजित पवार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे।’
प्रफुल्ल पटेल इसलिए बने पसंद
पवार ने अपने इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई थी। कमेटी की मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश कर उनसे फैसला वापस लेने का अनुरोध किया था। कमेटी के बाकी सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।