-
Advertisement
Shastri teachers | Una | Recruitment
प्रदेश सरकार की ओर से शास्त्री अध्यापकों के पदों की भर्ती को लेकर नए नियमों को लागू करने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय के शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में चल रही शास्त्री अध्यापकों की भर्ती के दौरान शास्त्री कर चुके अभ्यर्थियों ने नए नियमों का विरोध किया और उन्होंने सरकार से इस भर्ती को तुरंत रद्द करने की मांग उठाई। उन्होंने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी संस्कृत का दर्जा देने का विरोध करने का भी हवाला दिया। उपनिदेशक कार्यालय पहुंचे करीब पांच दर्जन शास्त्री अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने 5 वर्ष तक करीब 35 विषय पढ़कर इस उपाधि को हासिल किया है लेकिन सरकार द्वारा मात्र तीन से चार विषय पढ़ने वाले लोगों को टीजीटी संस्कृत के रूप में भर्ती करके शास्त्री कर चुके प्रशिक्षितों के साथ धोखा किया जा रहा है।