-
Advertisement
दिल्ली नगर निगम पर AAP का कब्जा, शैली ओबेरॉय चुनी गईं मेयर
दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की जीत हुई और शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गईं। कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मनोनीत सदस्य मतदान प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। ओबेरॉय को बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता के 116 के मुकाबले 150 वोट मिले । मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में आज शांतिपूर्वक वोटिंग हुई। इस दौरान ना तो कई विरोध हुआ और ना ही कोई नारेबाजी ।
आज ना तो कई विरोध हुआ और ना ही कोई नारेबाजी
दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने मेयर का चुनाव जीतने के लिए शैली ओबेरॉय को बधाई देते हुए कहा, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई।”उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और एक बार फिर से दिल्ली की जनता का दिल से आभार।” “आप के पहले मेयर @OberoiShelly को बहुत-बहुत बधाई।”
गुंडे हार गये, जनता जीत गयी.
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार.
AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2023
पीठासीन अधिकारी का कार्यालय नए मेयर के चुनाव के साथ समाप्त हो गया है।
इससे पहले, दिल्ली के नए महापौर के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान शुरू हुआ क्योंकि शीर्ष पद पर चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के बाद नगर निगम सदन की बैठक हुई। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और हंसराज हंस ने सबसे पहले वोट डाला।चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महापौर का चुनाव आज हुआ है। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने चुनाव का बॉयकॉट किया।