-
Advertisement
शिमला पुलिस ने रामपुर में धरे 6 तस्कर, राधे गैंग से जुड़े हैं सभी
Police arrested 6 smugglers: शिमला पुलिस (Shimla Police) का नशे के खिलाफ अभियान लगातार तेज हो रहा है। पिछले एक महीने में 3 चिट्टा तस्कर गैंग (Chitta Smuggler Gang) का पर्दाफाश किया है, जिसमें शाही महात्मा गैंग ,राधे गैंग व रंजन गैंग के 11 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। गत सायं पुलिस ने ‘राधे गैंग’ के 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस ने चिट्टा तस्कर राजेश खन्ना (43) रामपुर, धर्म सैन (35) निरमंड कुल्लू, उज्ज्वल पंडित (29) रामपुर, ललित कुमार (36) रामपुर, अमित कुमार आनी कुल्लू और ध्रुव देष्टा रामपुर शिमला को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि अभी और भी सदस्य इस गैंग में शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए 6 आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
जाहिर है इस गैंग के 2 आरोपी गत 17 अक्टूबर को पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचे थे। जिसके बाद ये 6 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोप है कि राधे गैंग पंजाब ( Punjab) से चिट्टा लाती थी और शिमला जिला के रामपुर में सप्लाई करती थी। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2 आरोपी कुल्लू जिला और 4 अन्य शिमला जिला से संबंध रखने वाले है।