-
Advertisement
सिरमौर में ऑल्टो में ले जा रहे थे 16.15 ग्राम चिट्टा, दबोचे
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अब इसी कड़ी में पुलिस ने एक मारुति ऑल्टो कार (Maruti Alto Car) में चिट्टे की तस्करी करते हुए एक ओर आरोपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस (Police) ने आरोपी के कब्जे से 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है। शनिवार दोपहर 3 बजे जिला पुलिस मुख्यालय से जारी जानकारी के अनुसार कल रात 30 सितंबर को सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की विशेष अन्वेषण शाखा टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि ददाहू निवासी महेश कुमार गोयल (Mahesh Kumar Goyal) उर्फ गोपाला पुत्र सुरेश गोयल निवासी ददाहू श्री रेणुका जी व आसपास के इलाके में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करता है। यहीं नहीं आज संबंधित व्यक्ति बाहरी राज्य से अपनी मारुती आल्टो कार में चिट्टा ला रहा है।
यह भी पढ़ें:ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 127 केस किए दर्ज, 175 तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर एसआईयू की टीम ने ददाहू (Dadahu) से राजगढ़ रोड पर बेचडबाग बागथन बाइफरकेशन पर नाका लगाया। इसी बीच कुछ देरी में बागथन-सराहां की ओर से एक मारुती आल्टो कार आई, जिसे रोकने पर उसमें सवार व्यक्ति महेश कुमार मिला। उक्त व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि जिला के एसपी रमन कुमार मीणा (SP Raman Kumar Meena) ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी महेश गोयल के खिलाफ श्री रेणुका जी थाने (Shri Renuka ji Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह चिट्टा कहां से लाया था और ददाहू व आसपास के इलाके में किसे बेचने जा रहा था। उन्होंने बताया कि गाड़ी को नियमानुसार सीज़ कर लिया गया है ओर मामले की तफ्तीश जारी है। बता दें कि सिरमौर पुलिस की चिट्टे के खिलाफ सप्ताह भर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जिला मुख्यालय नाहन में भी करीब 33 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group