-
Advertisement
Shimla || Snowfall || Heavyrain
/
HP-1
/
Feb 21 20232 years ago
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है । लाहुल स्पिति सहित ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है वही शिमला शहर में जोरदार ओलावृष्टि हुई। देखते ही देखते चन्द मिनटों में रिज मैदान ओर शिमला की सड़कें और घरों की छत्ते ओलावृष्टि की सफेद चादर में लिपट गई।ओलों की सफेद चादर जमने के बाद सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे फिसलन बढ़ गई।जिससे कई जगह गाड़ियां भी स्किट हुई साथ ही शहर के कई सड़के यातायात के ठप्प हो गई।
Tags