-
Advertisement
पठानिया के नूरपुर में Dialysis से मजाक
द्र चौधरी/ फतेहपुर। कोरोना काल में वन मंत्री राकेश पठानिया के विधानसभा क्षेत्र के तहत आते नूरपुर अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं की कमियां भी उजागर हुई है। जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल के तहत स्थाना की रहने वाली शशि बाला पत्नी सोनी कुमार ने चिकित्सा सुविधा को लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर को कटघरे में खड़ा किया है। शशि बाला का आरोप है कि वह किडनी रोग से पीड़ित हैए उसे हर हफ्ते डायलिसिस करवाने जाना पड़ता है। जब भी वह डायलिसिस करवाने सिविल अस्पताल नूरपुर में जाती है तो उनको वहां से बैरंग वापस लौटा दिया जाता है। महिला का आरोप है कि हर बार कोई ना कोई बहाना लगाकर घर भेज दिया जाता है। ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आते हैं तथा डायलिसिस ना होने के कारण ब्लड खराब हो जाता है।