-
Advertisement
श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, एक हजार श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
Shrikhand Mahadev Yatra: कुल्लू। उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra) आज से शुरू हो गई। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश(DC Kullu Torul S Ravish) ने विधिवत पूजा अर्चना कर 1 हजार श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जय शिव शंकर, हर हर महादेव की गूंज के साथ श्रद्धालु श्रीखंड महादेव यात्रा पर रवाना हुए। श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा में 32 किलोमीटर पैदल चलने के बाद 18,570 फीट की ऊंचाई पर शिवलिंग के दर्शन होते हैं । इस यात्रा में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह बेस कैंप(Base Camp) बनाए गए हैं। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई है। यात्रा के अलग-अलग पड़ाव में बेस कैंप पर डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच करेगी।
रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच के बाद जाने की अनुमति
प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सिंहगाड़ बेस कैंप पर रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच(Registration and Medical Examination) के बाद ही श्रद्धालुओं को इस यात्रा में जाने की अनुमति दी जा रही है। श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की जा रही है। यात्रा में प्रशासन की तरफ से सिंहगाड़, थाचडु,भीम डवार, पार्वती बाग मेडिकल कैंप और रेस्क्यू टीमें तैनात(Rescue teams deployed) की गई है। ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को तबीयत खराब होने पर तुरंत रेस्कयू करने के लिए टीम तैनात की गई है। यात्रा के दौरान जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण श्रद्धालुओं को सांस की दिक्कतों के कारण तबीयत खराब होने पर रेस्क्यू के लिए मदद का प्रावदान किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान देंः डीसी
डीसी तोरुल एस रवीश ने कहा की आज से श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू हुई है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे इस यात्रा में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक यह यात्रा चलेगी। इस यात्रा के लिए रास्तों को ठीक करवाया गया है। जिला परिषद की तरफ से विशेष अभियान(Special Drive) चलाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को कूड़ा कचरा के लिए गार्बेज बैग उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया की अपनी सुरक्षा के लिए इस यात्रा में जाने से पहले मेडिकल जांच जरुर करवा और कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेंके और पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए अपना योगदान दे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि अपने साथ ले जाने वाला प्लास्टिक का कचरा वापस लाएं और इस सैनिटेशन ड्राइव(Sanitation drive) में हमारा सहयोग करें।
-तुलसी भारती