-
Advertisement
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर फिर दिखे साथ, फैंस बोले- अफवाहें सच है
इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कई बार फैंस (Fans) द्वारा गिल का नाम सारा तेंदुलकर (Tendulkar) के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि दोनों ही इस रिश्ते को कबूल नहीं करते हैं। इस रूमर्ड कपल (Rumored couple) का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस को विश्वास हो गया है कि गिल और सारा एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं।
‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ का लॉन्च
दरअसल, मंगलवार रात मुंबई (Mumbai) में लग्जरी मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ का लॉन्च हुआ। इस इवेंट में सारी बड़ी हस्तियां मौजूद थी और फेमस क्रिकेटर्स भी इस इवेंट में पहुंचे थें जिसमें एक शुभमन गिल भी थे। वायरल वीडियो में शुभमन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं।
फैंस ने किए कई कमेंट्स
वीडियो में सारा और गिल इवेंट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने मीडिया को देखा तो वह वहीं रुक गए और अलग-अलग बाहर निकले। इस वीडियो पर फैंस द्वारा कई कमेंट्स किए जा रहे हैं। एक ने लिखा- शुभमन की अब तो सेंचुरी पक्की। अगले मैच तक फुल डोज मिल गई। दूसरे ने लिखा, ये एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं। तीसरे ने लिखा, तो अफवाहें बिल्कुल सच है।