-
Advertisement
कर्नाटक में सिद्धारमैया ने बढ़ाया कांग्रेस हाईकमान का टेंशन
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब पेच सीएम के चेहरे पर आकर फंस गया है। हालांकि बेंगलुरु में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सीएम का नाम तय करेंगे। इस बीच, लगातार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के दिल्ली जाने की खबर आ रही है। अब कांग्रेस नेता और विधायक दल की बैठक के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों को दिल्ली बुलाया जाएगा। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पर्यवेक्षक दिल्ली जाएंगे।
सिद्धारमैया बोले,विधायकों ने पर्यवेक्षकों के सामने मेरा ही नाम लिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम पद की रेस में हैं, लेकिन सिद्धारमैया का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है। सिद्धारमैया ने ये कहकर पार्टी हाईकमान की टेंशन को बढा दिया है कि अधिकतर विधायक उनके साथ हैं। इस सबके बीच पर्यवेक्षक आज अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपने वाले हैं। बताया गया है कि आज सिद्धारमैया और कई बड़े नेता खरगे से मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया, जिसने पार्टी हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि विधायकों ने पर्यवेक्षकों के सामने मेरा ही नाम लिया है और अधिकतर मेरे ही पक्ष में हैं। अब देखना होगा कि हाईकमान क्या निर्णय लेता है। कांग्रेस ने 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी।