-
Advertisement
कार पर भिंडरावाले की फोटो लगाने के खिलाफ पुलिस के एक्शन पर भड़के सिख, दी चेतावनी
ऊना। जिले में जनरैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhandranwale) की फोटो लगी एक कार को लेकर शिकायत पर पुलिस के एक्शन से सिख समुदाय (Sikh Community) भड़क गया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर और अन्य सिख नेताओं ने रैली (Rally) निकाली। रैली के बाद सिख नेताओं ने एसपी अर्जित सेन ठाकुर को चेतावनी दी कि आइंदा ऐसी गलती न हो, क्योंकि सिख समुदाय भिंडरावाले को संत (Saint) मानता है।
असल में हुआ क्या था
एक कार पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी हुई थी। इसके खिलाफ किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस उस कार मालिक के घर पर पहुंच गई और पूछताछ शुरू कर दी। सिख समुदाय पुलिस के इसी एक्शन पर भड़का हुआ है। सिख समुदाय के नेताओं ने पुलिस और गुप्तचर एजेंसी को भी कार मालिक को नहीं छेड़ने की चेतावनी दी है। सिख समुदाय ने ऐलान किया है कि वे भिंडरावाले को संत की उपाधि देते हैं। ऐसे में उसकी फोटो पर एतराज करना सिख समुदाय को कतई मंजूर नहीं है।
फोटो उतार सकते हैं, दिल से नहीं हटा सकते: भिंडर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉक्टर दिलजीत भिंडर ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख समुदाय के लिए एक संत हैं। उनकी फोटो (Picture) को कार से तो उतारा जा सकता है, लेकिन सिखों के दिल से उन्हें किसी भी प्रकार से हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को लेकर सिख समुदाय को छेड़ना कतई भी सही नहीं है। यह समाज को बांटने वाली हरकतें हैं और इन हरकतों को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा गया है और साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस से भी सिख समुदाय उम्मीद करता है कि ऐसी किसी शिकायत पर सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए।