-
Advertisement
Sikhs For Justice | Khalistan Slogan | Chintpurni |
चिंतपूर्णी। अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे ने हिमाचल के ऊना जिले में माता चिंतपूर्णी मंदिर के आसपास हिमाचल बनेगा खालिस्तान ,शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद के नारे दीवारों व दुकानों के शटर पर लिख दिए हैं। इसके साथ ही इन लिखे हुए नारों का एक वीडियो फुटेज जारी किया। है। एसएफजे के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वीडियो मैसेज में कहा है कि यह सीएम सुक्खू के लिए एक संदेश है कि सिख यह नहीं भूले हैं कि चिंतपूर्णी वह क्षेत्र है जहां नवंबर 1984 में तत्कालीन सीएम वीरभद्र के करीबी सहयोगियों के नेतृत्व में हिंदू दस्तों ने सिखों को मौत के घाट उतार दिया था। वाशिंगटन डीसी से जारी हुए वीडियो संदेश में पन्नू ने कहा एक बार जब हम खालिस्तान स्थापित कर लेंगे तो 1984 की नरसंहार हिंसा में शामिल हर कांग्रेस नेता को कानून के तहत जवाबदेह ठहराएंगे।