-
Advertisement
Sikkim/CM Tamang/Dalai Lama
/
HP-1
/
Apr 26 202410 months ago
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात करने के लिए सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग परिवार सहित गुरुवार को को दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर तमांग का स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम तमांग का काफिला धर्मशाला की और रवाना हो गया। सीएम प्रेम सिंह तमांग विशेष तौर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात करने के लिए धर्मशाला आए हैं वे कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर भी देवी देवताओं के दर्शन भी करेंगे
Tags