-
Advertisement
राजौरी में आतंकवादी मुठभेड़ः हिमाचल का जवान शहीद, छह साल पहले हुआ था सेना में भर्ती
जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी (Rajouri) के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शिलाई गांव का फोर्थ पैरा में तैनात भारतीय सेना का जवान प्रमोद नेगी शहीद हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही शिलाई सहित पूरे गिरिपार शोक की लहर दौड़ गई है। शिलाई की प्रधान शीला नेगी ने बताया कि उनके गांव शिलाई से संबंध रखने वाले आर्मी जवान 24 वर्षीय प्रमोद नेगी पुत्र दुलाराम नेगी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। इसकी सूचना इंडियन आर्मी की ओर से उनके घर व गांव तक पहुंचाई गई। शहीद के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पूरा गांव व आसपास के लोग पहुंच रहे हैं।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर के जवान की शहादत में शोक व्यक्त किया है।
J&k के राजौरी में सेना व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवानों के शहीद व 1 जवान के घायल होने की खबर है। हिमाचल,/सिरमौर के जवान प्रमोद नेगी भी इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं । भगवान शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को जल्दी स्वस्थ करे ।
ॐ शांति । pic.twitter.com/IlAufuZ80T— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 5, 2023
6 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे प्रमोद नेगी
बताया जा रहा है कि प्रमोद नेगी लगभग 6 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह अभी अविवाहित थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा 1जवान जख्मी भी हुआ है। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया है। वहीं, कुछ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
बारिश के बीच हो रही है मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच यह मुठभेड़ हो रही है। जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह इलाके में छुपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है। सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।