-
Advertisement
क्रिप्टो करेंसी स्कैम: हिमाचल के 7 जिलों में SIT के छापे, 3 राज्यों के 35 ठिकानों पर रेड
शिमला। हिमाचल प्रदेश के क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency Fraud) मामले में SIT ने शनिवार को हिमाचल सहित पंजाब और हरियाणा में 35 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की। SIT ने मामले से संबंधित दस्तावेज, संपत्ति रिकॉर्ड, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप को कब्जे में लिया है। हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों (7 Districts Of Himachal) में पुलिस ने छापेमारी की। SIT ने कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और बद्दी में छापे मारे हैं।
छापों में SIT को ठगी के पूरे नेटवर्क (SIT Cracked Entire Network) का पता चला है। इसमें शामिल संदिग्धों की करोड़ों की संपत्ति के रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों के चलते यह घोटाला 200 करोड़ रुपये से कही ज्यादा का लग रहा है। देश छोड़कर फरार हो चुके क्रिप्टो करेंसी किंगपिन सुभाष शर्मा को भारत वापस लाने के लिए राज्य के गृह मंत्रालय के जरिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:क्रिप्टोकरेंसी मामले में पुलिस ने तेज की जांच; हमीरपुर और नादौन में पूछताछ
मंडी में सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें
मंडी साइबर पुलिस थाना (Mandi Cyber Police) में अब तक 40 शिकायतें मिली है, जिनमें 1000 से ज्यादा लोगों से अनुमानित 25 करोड़ की ठगी हुई है। इसके तीनों मास्टरमाइंड भी मंडी जिले के ही रहने वाले है। मंडी के अलावा कांगड़ा में ज्यादा लोग ठगी का शिकार बने हैं। अभी ऐसे भी बड़ी संख्या में लोग बताए जा रहे हैं। जिन्होंने इसमें पैसा इन्वेस्ट (Money Invested) कर रखा है, लेकिन वापसी की आस लगाए हुए और अभी पुलिस तक शिकायत लेकर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि कब्जे में लिए गए दस्तावेज, एकत्र किया गया डेटा जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।