-
Advertisement
जमीनी विवादः बेटे ने की पिता की पिटाई, भाभी व भतीजी को भी नहीं बख्शा
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत पंजावर में एक बेटे ने जमीनी विवाद (land dispute)के चलते अपने पिता की डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई करते देख जब भाभी व भतीजी छुड़ाने आई, तो उनको भी बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ( Police) ने पिता की शिकायत के बाद बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जगदेव सिंह निवासी पंजावर ने बताया कि उनका बेटा विपन कुमार आए दिन जमीनी विवाद के चलते लड़ाई झगड़ा व मारपीट करता है। सोमवार को गेहूं कटाई के लिए कंबाइन मशीन(combine machine) मंगवाई थी। कंबाइन ऑपरेटरों ने गेहूं काटना शुरू की, तो बेटा विपन कुमार ने गाली गलौच करतो हुए उनके पास आया और मेरे सहारे का डंडा छीनकर मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पोती व बहू आई, तो बेटे ने उसी डंडे के साथ पोती व बहू के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डीएसपी हरोली मोहन रावत(DSP Haroli Mohan Rawat) ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर विपन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।