-
Advertisement
हिमाचलः पुलिस लाइन झलेड़ा में चली गोलियां, एसपी ने लगाया निशाना
ऊना। जिला ऊना मुख्यालय के नजदीक झलेड़ा में स्थित पुलिस लाइन में शनिवार को जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। इस मौके पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के दौरान 50 मीटर, 10 मीटर एवं पिस्टल फायरिंग की प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूली बच्चों और इस खेल से जुड़े अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः किन्नौर में जलविद्युत परियोजना में टनल खुदाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत
प्रतियोगिता में इस खेल से जुड़े करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के दौरान 50 मीटर, 10 मीटर एवं पिस्टल फायरिंग की प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूली बच्चों और इस खेल से जुड़े अन्य खिलाड़ियों ने जमकर निशाने लगाए। प्रतियोगिता आयोजन पर जिला राइफल संघ के महासचिव विक्रांत राणा, सतरूप परिहार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता का आयोजन करने पर आयोजकों को बधाई दी, वहीं उन्होंने कहा कि इस खेल में और निखार लाने के लिए इसी जगह पर एक बेहतर शूटिंग रेंज का निर्माण करवाने का भी प्रयास जाएगा। ताकि एसोसिएशन जिला की बेहतरीन खेल प्रतिभाओं को अच्छा मंच प्रदान करते हुए उनके खेल में निखार ला सके और उन्हें प्रदेश स्तर से होते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करने का मौका भी मिल सके।