-
Advertisement
#Himachal: ड्यूटी से बंक मारना 5 पुलिस और 2 होमगार्ड जवानों को पड़ा महंगा, #Suspend
नालागढ़। कोरोना महामारी के बीच अपनी ड्यूटी (#Duty) से बंक मारना पुलिस कर्मियों और होमगार्ड (Home Guard) के जवानों को महंगा पड़ गया। एसपी बद्दी (SP Baddi) रोहित मालपानी ने ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इनमें पुलिस के पांच और गृहरक्षक के दो जवान शामिल हैं। एसपी ने सस्पेंड (#Suspand) करने के बाद पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और गृहरक्षक के जवानों को वापस उनकी बटालियन भेज दिया है। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से 2009 में अलग पुलिस जिला बने बद्दी का है।
यह भी पढ़ें: #Corona को मात देकर लौटे DC Shimla ने शहर का किया औचक निरीक्षण, काटे चालान
बताया जा रहा है कि बीती रात एसपी बद्दी ने पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा से सटे सबसे अधिक संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया। वह रविवार मध्यरात्रि करीब एक से दो बजे के बीच सादी वर्दी में पुलिस थाना बद्दी व बरोटीवाला के औचक निरीक्षण (surprise Inspection) पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवानों के ड्यूटी से गायब पाए जाने पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सातों जवानों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि सस्पेंड किए गए पांच पुलिस कर्मियों (Police Personnel) को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि निलंबित होमगार्ड के जवानों को वापिस बटालियन भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह कार्रवाई बीती रात करीब एक से दो बजे के बीच की।