-
Advertisement
हिमाचल के अंतिम छोर में #Corona की रफ्तार बढ़ी, प्रशासन ने ले लिया है ये कड़ा निर्णय
रिकांगपिओ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। एसपी किन्नौर एसआर राणा ( SP Kinnaur SR Rana)ने आदेश जारी किए है कि जिला किन्नौर में COVID-19 के निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों का अब चालान न करके उन्हें सीधे तौर पर गिरफ्तार( Arrest) करके 8 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत(judicial custody)में भेजा जाएगा, साथ मे जिला मे जो भी दुकानदार अपनी दुकानों में निर्देशों का पालन करने मे कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने मे आ रहा है के व्यापारी ग्राहकों को नियमों की पालना करवाने मे असफल रह रहे है, ज्यादातर मामलों मे दुकानों मे सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना लगातार की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- #Corona: ऊना में Mask ना पहनने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, काट डाले चालान
एसआर राणा ने कहा कि किन्नौर जिला में सितंबर माह में प्रतिदिन चार से कम मामले रिपोर्ट होते थे तथा यह संख्या अक्टूबर माह में प्रतिदिन छह मामलों तक बढ़ गई, लेकिन जिला में COVID-19 के नियमों की अवहेलना के कारण नवंबर माह मे यह संख्या अब बढ़ कर 16 मामले प्रतिदिन तक हो गई। कोरोना वायरस के नियमों की पालना मे अवहेलना के कारण दिसंबर माह मे यह संख्या और भी भयावह हो गई है, 9 दिसंबर तक औसतन 32 मामले प्रतिदिन रिपोर्ट हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि उपरोक्त आंकडों से स्पष्ट है कि पिछले तीन महीनों में किन्नौर जिला के COVID-19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो समाज में रह रहे बुजुगों, बच्चों व बीमार व्यक्तियों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है । अब तक 13 लोगों की मृत्युइस संक्रमण से हो चुकी है । ताजा हालात को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि जो व्यक्ति एक से अधिक बार COVID-19 के निर्देशों की अवहेलना करता है , उसे तत्काल गिरफ्तार करके 08 दिन न्यायिक हिरासत में रखने की व्यवस्था जाए ,साथ ही सामाजिक समारोहों के लिए तय नियमों की यदि कोई अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके तत्काल गिरफ्तार किया जायेगा । सरकार ने सामाजिक समारोहों के लिए अधिकतम संख्या 50 व्यक्ति निधारित करके मास्क व सामाजिक दूरी की शर्त को अनिवार्य बनाया गया है इसके साथ ही जो दुकानदार अपनी दुकानों में नियमों की पालना सुनिश्तित नहीं कर रहे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page