-
Advertisement
छात्रा आत्महत्या मामलाः परिजनों को मिलने पहुंची एसपी सौम्या,कही ये बड़ी बात
संजीव कुमार/ गोहर। जिला मंडी के गोहर थाना क्षेत्र( Gohar police station area) के तहत आने वाले मानसा गांव में छात्रा आत्महत्या मामले( Girl student suicide case) में आज एसपी सौम्या सांबशिवन परिजनों से मिलने पहुंची और उन्हें ढांढस बंधाया। एसपी मंडी( SP Mandi) ने छात्रा के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाएगा। मामले में जो आरोपी युवक है उसने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी है। उसकी जमानत पर 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। उस दिन पुलिस अदालत के समक्ष आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में भेजने की अपील करेगी।
बुधवार को छात्रा के परिजनों ने गोहर थाने का घेराव किया था और पुलिस पर कई आरोप भी लगाए थे। इस मामले को बढ़ता देख आज एसपी छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंची।
कहा- पुलिस की तरफ से कहां चूक हुई जांच की जाएगी
पुलिस द्वारा एफआईआर (FIR) दर्ज करने में की गई देरी को लेकर सौम्या सांबशिवन ने कहा कि यह मामला उनके मंडी में कार्यभार संभालने से पहले का है। एफआईआर दर्ज करने में देरी क्यों हुई और पुलिस की तरफ से कहां चूक हुई, इस बात को लेकर भी अलग से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
वहीं, छात्रा के परिजन एसपी मंडी की तरफ से मिले आश्वासन से संतुष्ट नजर आए। मृतका के पिता पूरन चंद ने कहा कि उनकी तरफ से इस मामले को लेकर आवाज उठाने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसपी मंडी उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगी।
यह भी पढ़े:कॉलेज छात्रा आत्महत्या मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने किया गोहर पुलिस थाना का घेराव
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group