-
Advertisement
Corona Update : हिमाचल में पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने पर SP Office सील
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) में एक पुलिस कर्मी के संक्रमित होने पर एसपी ऑफिस ऊना (SP Office Una) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को ऊना से 52 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda medical college) भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट देर रात पहुंची है, जिसमें ऊना के एसपी ऑफिस का एक कर्मचारी सहित तीन अन्य लोग पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं।
वहीं, एसपी कार्यकाल में तैनात पुलिस कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने तुरंत एसपी ऑफिस को आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दे दिए है। पुलिस कर्मचारी ऊना शहर के ही वार्ड नंबर 8 का निवासी है। जिसके चलते ऊना शहर में कंटेनमेंट जोन बनने एवं एसपी ऑफिस के सील होने की भी प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके अलावा तीन अन्य मामले उपमंडल अंब के सामने आए हैं जिनमें से दिल्ली से लौटी दो सगी बहनों और दिल्ली से ही लौटा एक युवक शामिल है।