-
Advertisement
खेल दिवस: अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर किया वीडियो किया शेयर, फुर्ती देख सब रह गये हक्के-बक्के
नई दिल्ली। खेल दिवस (Sports Day) के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा कि आपका फिटनेस लेवल क्या है। वहीं, वे इस फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए रस्सी कूदते नजर आए।
फूल स्पीड से कूदते नजर आए अनुराग
नई दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वे रस्सी लेकर कूदते हुए नजर आए। 26 सैकेंड के इस वीडियों में खेलमंत्री नौजवान युवा से भी अधिक फुर्तीले दिखाई दिए।
What’s your FITNESS level ❓❓❓
Come on. Game on!
— #NationalSportsDay #FitIndiaApp
Google Play Store:https://t.co/blpuV0yeGR
Apple Store link:https://t.co/zytUEN6RCl
| @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @IndiaSports @FitIndiaOff @Media_SAI | pic.twitter.com/wSFtFGrIbu
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2021
यह भी पढ़ें: परिवार के राजनीतिक नेपथ्य से निकलने की खुशी में बहे आंसू!
फिट इंडिया एप लॉन्च
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया ऐप’ लॉन्च किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मोबाइल ऐप फिटनेस (Fitness) पर निगरानी रखने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप को ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने और फिटनेस के लिए हर रोज आधा घंटा समय देने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें: घरेलू पिच ने अनुराग को कुछ यूं “रूला” दिया
फिटनेस के लिए आधा घंटा निकालना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “फिट इंडिया अभियान की शुरुआत दो साल पहले की गई थी, जिसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की सोच थी। फिटनेस की खुराक हर दिन आधा घंटा सभी के लिए जरूरी है। 24 घंटे में हमें आधा घंटा फिटनेस के लिए जरूर निकालना चाहिए। यह आधा घंटा हमें दवाओं के खर्च से बचाने वाला है।”
उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से आप कहीं भी फिटनेस एक्टिविटी करते हैं, उसकी निगरानी यह ऐप कर सकता है और आप इसके आंकड़ों को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि फिट रहना आसान है। फिट इंडिया ऐप एन्ड्रायड और iOS पर उपलब्ध होगा।