-
Advertisement
STEM Labs/Rakhi Gift/School Children
मंडी। आज रक्षाबंधन का पावन त्योहार है। एक बहन ने भाई से बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए दो स्कूलों के लिए लाखों की लागत की स्टेम लैब मांगी और भाई ने भी लैब भेंट कर दी। अब मंडी जिला के सदर उपमंडल के दो स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल का थ्रीडी अवलोकन कर उनका बारिकी से अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। गुरुवार को को एमकेआई सोल्युशन की तरफ से टांडू स्कूल में एक लैब का शुभारंभ किया गया। शुभांरभ मौके पर एसडीएम सदर रितिका जिंदल व उनके बड़े भाई एमके यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने विधिवत रूप से स्टेम लैब का शुभारंभ किया।